दुलदुला में ट्रेलर हादसा: आरोपी गिरफ्तार

नेशनल हाइवे 43 पर हुई ट्रेलर-कार टक्कर का आरोपी रियाजुद्दीन पुलिस ने गिरफ्तार किया।

हादसे का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 06-07.12.2025 की रात थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोरो से पतराटोली के मध्य नेशनल हाइवे 43 पर एक ट्रेलर और हुंडई i20 कार की आमने-सामने टक्कर हुई। कार सवार सभी पांच व्यक्तियों — अंकित तिग्गा (16), राधेश्याम यादव (26), उदय चौहान (18), दीपक प्रधान (18) और सागर तिर्की (22) — की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा।

 पुलिस कार्रवाई और आरोपी की तलाश

घटना के तुरंत बाद ट्रेलर चालक रियाजुद्दीन (42), निवासी ग्राम भंडारों, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखंड) फरार हो गया। थाना दुलदुला पुलिस ने बी एन एस की धारा 281,106(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

 आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन जप्त

पुलिस ने आरोपी को दुलदुला क्षेत्र से हिरासत में लिया और उसके कब्जे से ट्रेलर क्रमांक NL-01-AB-5953 को जप्त किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुंबई से लोहे-सीमेंट की इंडस्ट्रियल पाइप लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था और तेज गति व लापरवाही के कारण हादसा हुआ। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 वरिष्ठ अधिकारियों का बयान

एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दुलदुला क्षेत्र में हुई दुर्घटना के आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधि सम्मत कार्रवाई जारी है।

Related posts

दुर्ग रेंज में 18 चयनित आरक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

जैव प्रेरक के अवैध व्यापार पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार