एनएच-53 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से युवती की मौत

नेशनल हाईवे-53 पर ट्रेलर की टक्कर से युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस।

खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह NH-53 पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवती की मौत

भिलाई. खुर्सीपार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-53 पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवती साक्षी त्रिवेदी (पदुमनगर निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक साक्षी राजनांदगांव स्थित एबीएस कंपनी में कार्यरत थी और साप्ताहिक अवकाश होने पर हर शनिवार की तरह अपने पिता के साथ घर लौट रही थी।

IIT के सामने हुआ हादसा, पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे पावर हाउस स्टेशन से बाइक पर पदुमनगर की ओर जाते समय हादसा IIT भिलाई के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोर से ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही साक्षी सड़क पर गिर गई और उसी समय तेज गति से आ रहा ट्रेलर उसे कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार, CCTV से पहचान की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर अत्यधिक तेज रफ्तार में था और टक्कर के बाद चालक ने रुकने की भी कोशिश नहीं की। हादसा चंद्र क्रेन के पास हुआ, जहां भारी वाहनों की रफ्तार को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। खुर्सीपार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को एलबीएस अस्पताल, सुपेला की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज, चश्मदीदों के बयान और ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर की पहचान के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा