भिलाई में दर्दनाक हादसा: टाइल्स काटते समय युवक का गला कटने से मौत

कैलाशनगर में टाइल्स काटते समय ग्राइंडर कटर से युवक का गला कटने से मौत; पुलिस जांच में जुटी।

भिलाई. कैलाशनगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फरीदनगर निवासी योगेश शर्मा के रूप में हुई है, जो पेशे से टाइल्स फिटिंग का काम करता था। साथ में काम करने वाले अस्पताल पहुंचाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया।(Tragic accident in Bhilai: Young man dies after his throat is slit while cutting tiles)

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि योगेश शर्मा रोज की तरह वह सुबह टाइल्स फिटिंग के काम के लिए कैलाशनगर पहुंचा था। काम के दौरान वह टाइल्स को ग्राइंडर कटर से काट रहा था। इसी दौरान मशीन अचानक अनियंत्रित होकर हाथ से फिसल गई और तेज ब्लेड सीधे उसके गले में जा लगा। चोट इतनी गंभीर थी कि योगेश वहीं पर गिर पड़ा और उसके गले से अत्यधिक खून बहने लगा। हादसे को देखकर उसके साथ काम करने वाले साथी घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद योगेश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि  सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई। प्राथमिक रूप से इसे कार्य के दौरान हुआ दुर्घटनाजन्य मौत का मामला मानते हुए मर्ग कायम किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आवश्यक कार्रवाई के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि हादसा टाइल्स काटने के दौरान ग्राइंडर मशीन की अचानक हुई गड़बड़ी और ब्लेड के नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण हुआ।

 

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की