दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्मृति नगर, इंदिरा मार्केट, सूर्या मॉल में नो पार्किंग में खड़ी बाइकों को उठाया, कारों को किया लॉक

दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्मृति नगर, इंदिरा मार्केट, सूर्या मॉल में नो पार्किंग में खड़ी बाइकों को उठाया, कारों को किया लॉक

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत सड़क पर खड़े चारपहिया और नो पार्किंग में खड़े दोपहियां वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार रात और सोमवार दोपहर दुर्ग और भिलाई शहर के भीड़-भीड़ वाले इलाकों में नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहनों को के्रन से उठा लिया। वहीं चारपहियां वाहनों को लॉक कर दिया गया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने इंदिरा मार्केंट में एज मार्किंग करवाया।

यहां की कार्रवाई

यातायात पुलिस दुर्ग लगातार जिले के मार्ग व्यवस्था और मार्केट क्षेत्र में यातायात को सुगम और सुरक्षित आवागमन का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रविवार रात को स्मृति नगर सें सूर्या माल रोड, इंदिरा मार्केट में खड़ी दो पहिया वाहन को क्रेन से उठा कर यातायात कार्यालय लाया गया। चारपाहिया वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन चालान किया गया।

दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्मृति नगर, इंदिरा मार्केट, सूर्या मॉल में नो पार्किंग में खड़ी बाइकों को उठाया, कारों को किया लॉक

व्यापारियों को भी दी गई समझाइश

सोमवार को दुर्ग बस स्टैंड, मालवीय नगर से गंजपारा के बीच में सड़क में खड़ी चार पहिया वाहन में लॉक लगाया गया। सड़क में पार्क किए गए बसों में ऑनलाइन चालान किया गया। साथ ही व्यपारियों को भी समझाइश दी गई कि दुकान के बाहर सड़क पर किसी भी प्रकार का सामान ना रखे, जिसे मार्ग में बाधा उत्पन्न ना हो। हाथ ठेला लेकर व्यवसाय करने वाले को समझाइस दी गई थी कि वे अपना ठेला सफेद पट्टी (एज मार्किग) के बाहर दुकान की ओर लगाएंगे।

सड़क पर ठेला नहीं लगाने की दी हिदायत

सड़क पर कोई भी दुकान व ठेला नहीं लगेगा। इंदिरा मार्केट दुर्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क किनारे वाहन चालकों के लिए सफेद पट्टी (एज मार्किंग) करवाया गया। जिससे पट्टी सें इस पार सड़क पर वाहन खड़ा पाये जाने पर नो पार्किंग की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू