राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजन
राजनांदगांव | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 24वें दिन राजनांदगांव यातायात पुलिस द्वारा “सारथी सम्मान दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन तथा यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अनुशासित वाहन चालकों को किया गया सम्मानित
यातायात पुलिस द्वारा नया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड एवं महावीर चौक में ऐसे वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया गया, जो यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चला रहे थे। सारथी दिवस (ड्राइवर दिवस) के अवसर पर सीट बेल्ट, वर्दी एवं नियमों के पालन के साथ वाहन चलाने वाले बस एवं ऑटो चालकों को गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।
यातायात नियमों का पालन करने की अपील
इस दौरान वाहन चालकों से अपील की गई कि वे शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं और बिना सीट बेल्ट या हेलमेट के वाहन संचालन से बचें। चौक-चौराहों पर पंपलेट एवं पोस्टर वितरित कर यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
एनएसएस शिविर में दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
यातायात पुलिस द्वारा दिग्विजय कॉलेज द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर, ग्राम घोरदा में विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता, बिना लाइसेंस वाहन चलाने के दुष्परिणाम, नियम उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जन-धन हानि की जानकारी दी गई।
100 से अधिक लोग हुए लाभान्वित
जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए। विद्यार्थियों को स्वयं नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया गया।
यातायात पुलिस की अपील
राजनांदगांव यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट न चलें, तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं तथा नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं। यातायात जनजागरूकता अभियान आगे भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार जारी रहेगा।