भारत–न्यूजीलैंड T20 मैच: रायपुर में ट्रैफिक प्लान जारी

भारत–न्यूजीलैंड T20 मैच से पहले नया रायपुर में यातायात व्यवस्था लागू

रायपुर | शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले के आयोजन को लेकर यातायात पुलिस रायपुर ने मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित कर दी है। यह व्यवस्था राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले दर्शकों के सुगम आवागमन और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

रायपुर शहर से स्टेडियम जाने का मार्ग

रायपुर शहर से आने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा से राष्ट्रीय राजमार्ग-53 होते हुए सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम तिराहा पहुंचेंगे। यहां से साईं अस्पताल रोड होते हुए साईं अस्पताल एवं सेंध तालाब पार्किंग में वाहन खड़ा कर पैदल स्टेडियम जाना होगा।

बिलासपुर, बलौदाबाजार व दुर्ग दिशा से आने वालों के लिए व्यवस्था

बिलासपुर, बलौदाबाजार-खरोरा तथा दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए रिंग रोड नंबर-03 और एनएच-53 के माध्यम से मार्ग तय किए गए हैं। इन मार्गों से आने वाले दर्शक परसदा और कोसा पार्किंग अथवा साईं अस्पताल पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

धमतरी, जगदलपुर व महासमुंद से आने वाले दर्शक

धमतरी-जगदलपुर मार्ग से आने वाले दर्शक अभनपुर, केंद्री, उपरवारा होते हुए सेंध तालाब पार्किंग तक पहुंचेंगे। महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर पूर्व दिशा की पार्किंग का उपयोग करेंगे।

पासधारी व मालवाहक वाहनों के लिए निर्देश

पार्किंग पास A से G धारक वाहन सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर निर्धारित स्टेडियम पार्किंग में प्रवेश करेंगे। वहीं, मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएं

स्टेडियम में शराब, तंबाकू उत्पाद, बोतल, बैग, लैपटॉप, कैमरा, छाता, धारदार हथियार, सिक्के और प्रचार सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

Related posts

रायपुर साहित्य उत्सव का शुभारंभ, देशभर के 120 साहित्यकार, 42 सत्रों में करेंगे विचार-विमर्श

बैंक कर्मियों की प्रताडऩा से परेशान युवक ने पत्नी का काटा गला, खुद भी फंदे पर झूला

दुर्ग में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस के सामने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर