जशपुर में ऑटो रैली से यातायात जागरूकता

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जशपुर पुलिस द्वारा निकाली गई ऑटो रैली

जशपुर।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जशपुर शहर में ऑटो चालकों के माध्यम से एक भव्य यातायात जागरूकता ऑटो रैली निकाली गई, जिसमें 117 से अधिक ऑटो चालकों ने भाग लिया।

एसडीओपी कार्यालय से शुरू हुई रैली

यह ऑटो रैली एसडीओपी कार्यालय जशपुर से प्रारंभ होकर महाराजा चौक, सन्ना तिराहा, बिरसा मुंडा चौक, जैन तिराहा, बस स्टैंड एवं पुरानी टोली होते हुए पुनः एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

ऑटो चालकों को दिए गए आवश्यक निर्देश

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर राकेश कुमार पाटनवार ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस एवं बीमा वैध रखें तथा नशे की हालत में वाहन चलाने से पूरी तरह बचें। उन्होंने ऑटो चालकों से स्वयं नियमों का पालन करने के साथ-साथ यात्रियों को भी जागरूक करने की अपील की।

आम नागरिकों से पुलिस की अपील

जशपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। ओवर स्पीडिंग और नशे में वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। दुर्घटना की स्थिति में अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए घायलों की मदद करें और तुरंत नजदीकी अस्पताल व पुलिस को सूचना दें।

31 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Related posts

दुर्ग यातायात पुलिस ने स्कूलों में बच्चों को दिया सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

दुर्ग यातायात पुलिस ने हॉस्पिटल स्टाफ को हेलमेट पहनाया

पुरानी भिलाई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पकड़ा