बलौदाबाजार-भाटापारा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिलेभर में यातायात जागरूकता को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम बिटकुली में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
01 से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
जिले में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।
अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर, निरीक्षक नरेश दीवान (प्रभारी यातायात सिमगा) एवं उप निरीक्षक प्रियेश जान (प्रभारी यातायात बलौदाबाजार) के नेतृत्व में जिले के भीड़-भाड़ वाले चौराहों, स्कूल-कॉलेजों एवं मुख्य मार्गों पर प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
हेलमेट, सीट बेल्ट और नशा मुक्त वाहन चालन पर जोर
दिनांक 10 जनवरी 2026 को ग्राम बिटकुली में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को हेलमेट पहनने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं सीट बेल्ट लगाने के महत्व को समझाया गया। साथ ही ग्राम बिटकुली को “हेलमेट वाला गांव” बनाने की अपील की गई।
राहवीर योजना की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को ‘राहवीर योजना’ के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल सहायता करने एवं शासन द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। ग्रामवासियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई।
ग्रामवासियों ने लिया संकल्प
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए हेलमेट पहनने और दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने का आह्वान किया। वहीं ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि हेमंत कौशले ने ग्राम बिटकुली को जिले का पहला हेलमेट वाला गांव बनाने का आश्वासन दिया।