छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले देख लें टाइमिंग

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले देख लें टाइमिंग

CG Prime News@रायपुर. The timings of trains passing through Chhattisgarh have been changed दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में नए साल से बदलाव हुआ है। 1 जनवरी से 2026 से लागू नए टाइम-टेबल के अनुसार, पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत 63 ट्रेनों के समय में 5 से 25 मिनट का बदलाव किया गया है। रेलवे ने गाडिय़ों की रफ्तार बढ़ाते हुए समय की बचत करने का दावा किया है।

63 गाडिय़ों के समय में आंशिक बदलाव

इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में जोन से होकर रेलवे से चलने वाली और होकर गुजरने वाली 63 गाडिय़ों के समय में आंशिक बदलाव होगा। इसमें अप दिशा और डाउन दिशा की 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

यात्रा से पहले नई समय-सारिणी जान ले

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा से पहले नई समय-सारिणी की जानकारी जरूर जान लें। जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यात्री संबंधित स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या पश्चिम-मध्य रेलवे की अधिकृत वेबसाइट से 1 जनवरी 2026 से लागू नई समय-सारणी की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

5 से 25 मिनट तक बढ़ाया गया ट्रेनों समय

रेलवे प्रशासन (Railway) की ओर से बताया गया कि, हर साल अलग-अलग स्टेशन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चलता है। इसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। गाडिय़ों के आने-जाने के समय में गति बढऩे से बदलाव होता है। इसलिए 2026 में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।

गाडिय़ों की गति बढ़ाई गई

गाडिय़ों के आने और जाने समय में गति बढ़ाते हुए परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है। इन आवश्यक कार्यों को निरंतर करते रहने से कई सेक्शनों पर मेल एक्सप्रेस गाडिय़ों में 10 मिनट से लेकर 25 मिनट तक और पैसेंजर गाडिय़ों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी।

Related posts

Durg: नशे का कारोबार करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, नशीली दवाईयां जब्त

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले