चाचा से मुलाकत कर घर लौट रहा भतीजा ट्रैक्टर की चपेट में आया, मौत

भिलाई@CG Prime News. धमधा के ग्राम दानीकोकड़ी निवासी 22 वर्षीय युवक ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

धमधा टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है। ग्राम दानीकोकड़ी निवासी भूपेन्द्र यादव (22 वर्ष) अपने चाचा कांति यादव से मिलने धमधा आया था। बैक ऑफ इंडिया में कांति राजमिस्त्री काकाम करता था। उससे मुलाकात के बाद बाइक से घर दानीकोकड़ी जाने निकला था। दुर्ग की ओर से आ रहा ट्रैक्टर ने भूपेन्द्र को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे तत्काल शासकीय अस्पताल धमधा ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार