दर्दनाक: चरोदा में पैदल जा रही तीन महिलाओं को क्रेन ने मारी ठोकर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

चरोदा में पैदल जा रही तीन महिलाओं को क्रेन ने मारी ठोकर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

भिलाई. चरोदा में पैदल चल रही तीन महिलाओं को एक हाइड्रा ने ठोकर मार दी। जिससे एक महिला की मौत हो गई है। वहीं एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शनिवार को चरोदा जीआरपी चौकी अंर्तगत जी केबिन बस्ती के पास की है। चरोदा चौकी प्रभारी गोपीसिंग पैकरा ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे जी-केबिन बस्ती की है। नगर निगम में ठेका श्रमिक महिला लीला लाकड़े (60 वर्ष), सुमित्रा बाघ (50 वर्ष) और सविता निहाल (45 वर्ष) तीन सफाई कार्य कर घर जा रहे थे। बस्ती के पास पहुंचे। पीछे से हाइड्रा चालक राधेश्याम यादव क्रेन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जा रहा था। उसे सामने दिखाई नहीं दिया और तीनों महिलाओं को ठोकर मार दिया।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीनों महिलाओं को गंभीर चोट आई है। अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग लीला लाकड़े की मौत हो गई। वहीं सुमित्रा बाघ के कमर में गंभीर चोट आई है। उसकी स्थिति नाजुक होने से उसे एम्स अस्पताल रायपुर रेफर किया गया। तीसरी घायल महिला सविता का उपचार कर शाम तक उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।

क्रेन चालक गिरफ्तार
चरोदा चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं क्रेन चालक राधेश्यम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस