दुर्ग में सामाजिक बैठक में एसिड जैसे पदार्थ से हमला, तीन लोग घायल

दुर्ग में सामाजिक बैठक में एसिड जैसे पदार्थ से हमला, तीन लोग घायल

CG Prime News@दुर्ग. Acid-like substance attack at social gathering in Durg दुर्ग जिले में सामाजिक बैठक के दौरान जमकर विवाद हो गया। एक परिवार की महिलाओं ने कथित तौर पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। जिससे तीन लोग घायल हो गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना सोमवार शाम की है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 124(2) और 133 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले में एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट और महिलाओं की ओर से एसिड फेंकने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

आरोपियों ने एसिड जैसे पदार्थ से किया हमला

पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने नुकीली वस्तुओं और एसिड जैसे पदार्थ का उपयोग कर हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है। आगे की जांच जारी है। पीडि़त हरिशंकर मनहरे (45) ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के निवासी संजोग सूर्या, उनकी तीन बेटियां और उनकी दो सहेलियां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा में थे। समाज के लोगों ने पहले भी उन्हें समझाया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसी मामले में 1 दिसंबर की शाम 7 बजे काली मंदिर प्रांगण में एक सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें संजोग सूर्या को बुलाया गया था। आवेदन में कहा गया है कि समझाइश देने पर संजोग सूर्या, उनकी बेटियां और सहेलियां भड़क गईं।

पेट और सिर आई चोंटे

शिकायतकर्ता ने बताया कि बैठक में मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की, नुकीली वस्तुओं से हमला किया और अचानक टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। हरिशंकर मनहरे को पेट और सिर के पीछे चोटें आईं। निलेश साण्डेकर की दाहिनी आंख और सोनी कुण्डे की बायीं आंख में जलन और तेज दर्द हुआ।

पुलिस को दी गई सूचना

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में अमन मनहरे, रिक्की समुन्द्रे, अश्वनी खाण्डेकर, जयनम और नीलू माखरे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति अचानक बिगड़ गई थी और महिलाओं की ओर से हमला आक्रामक था। भीड़ में दहशत फैल गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

 

Related posts

बीजापुर नक्सल मुठभेड़, शहीद जवानों को CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले-बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 12 माओवादी मारे गए

CM साय से मिले CGPSC टॉपर, लोकहित में कार्य की दी सीख