दुर्ग के अमलेश्वर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, 97 लोग हिरासत में, प्रार्थना सभा करवाने वाले डॉ. सहित तीन गिरफ्तार

दुर्ग के अमलेश्वर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, 97 लोग हिरासत में, प्रार्थना सभा करवाने वाले डॉ. सहित तीन गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर में धर्मांतरण (religious conversion in durg) को लेकर जमकर बवाल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 97 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अमलेश्वर में धर्मांतरण के मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया। उन्होंने एक विशेष समुदाय के लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए उनके घर को घेर लिया था।

दुर्ग के अमलेश्वर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, 97 लोग हिरासत में, प्रार्थना सभा करवाने वाले डॉ. सहित तीन गिरफ्तार

महिला ने खोली पोल, की पुलिस से शिकायत
अमलेश्वर पुलिस के मुताबिक मीनाक्षी शर्मा (46 साल) निवासी अयोध्या नगर अमलेश्वर ने धर्मांतरण कराने को लेकर अमलेश्वर निवासी डॉ. विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू पर आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि डॉ. विनय साहू 16 फरवरी रविवार दोपहर 1 बजे के करीब अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था।

इस सभा में वह ईसाई धर्म से जुड़े दो अन्य लोगों को लेकर पहुंचा था। वे लोग प्रार्थना सभा में हिंदू देवी देवाओं को छोटा बताकर अपने प्रभु ईशु का बखान कर रहे थे और लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों पर दबाव बना रहे थे। ये सभी लोग प्रार्थना सभा में मौजूद रीतू वर्मा, दीपाली राजपूत सहित अन्य लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे।

बजरंग दल ने पढ़ा हनुमान चालीसा
जानकारी के अनुसार जिस घर में विशेष धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा था वह घर किसी डॉ. विनय कुमार साव का बताया जा रहा है। हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस को बताया कि घर में कई लोगों के होने की खबर है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर जाकर जांच और वहां से 97 लोगों को हिरासत में लिया। धर्मांतरण का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के लोगों ने घर को घेर लिया और वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। बजरंगियों के विरोध और रोष को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके रहे। बाद में जब पुलिस पहुंची तो उन्हें हिरासत में लेकर बाहर निकाला।

अधिकारी में मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी गई। उन्होंने तुरंत बड़ी संख्या में पुलिस बल को वहां भेजा। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया। एएसपी झा ने बताया कि पुलिस बल पहुंचने के बाद भी हिंदू संगठन के लोग वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके बाद सख्ती से हालात पर काबू पा लिया गया।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश