रायपुर के सुने मकान में चोरी, तीन गिरफ्तार

सरोना रायपुर में रात्रि में चोरी का सनसनीखेज मामला: 2 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद

CG Prime News@रायपुर. थाना डीडीनगर (police station dd nagar) क्षेत्र के पार्थिव प्रोविंस सरोना में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने एक घर में घुसकर करीब 2 लाख रुपये की पुरानी सोने-चांदी की जेवरात, नगदी, पुराने सिक्के और अन्य घरेलू सामान चुराया। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी दीपक पाण्डे द्वारा थाना डीडीनगर में 5 फरवरी 2025 को दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की। इस टीम ने सायबर सेल और थाना डी डी नगर के सहयोग से छानबीन शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 20 वर्षीय ईश्वर ध्रुव, 19 वर्षीय राहुल गोखले और 18 वर्षीय अमन कुमार उर्फ चेपला शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, पुराने नोट, एक मिक्सर, दोसा भट्ठी और लोहे की कढ़ाई शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई सभी वस्तुएं बरामद कर ली हैं और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 53/2025 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश