नेशनल हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, रात के अंधेरे में बनाते थे शिकार

cgprimenews.com@भिलाई/बेमेतरा. नेशनल हाइवे के किनारे पंचर मालवाहकों से नगद व मोबाइल चोरी करने के आरोप में बेमेतरा पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 359, 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को प्रार्थी उमरिया (मध्यप्रदेश) निवासी नीरज पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 11 जुलाई को उनकी ट्रक रंगोली भरकर जबलपुर से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान रात 2 बजे ग्राम टेमरी में ट्रक का टायर फट गया। जिसके कारण ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर वह अपने ड्राइवर अभिषेक पटेल के साथ ट्रक में सो रहा था। तभी सुबह 4.45 बजे अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक का शीशा खोलकर सीट में रखा मोबाइल और 15 हजार रुपए नगद चुरा लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई। जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही सिलतरा निवासी शिव सिसोदया (27), सूर्य सिसोदिया (20) और ग्राम बहेरा कुसमी जिला बेमेतरा हाल पता सिलतरा जिला रायपुर निवासी हरीश पवार (19) को संदेह के आधार पर पकड़ा। तीनों संदेहियो को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया।

पुलिस ने लूट रकम किया बरामद

आरोपियों के कब्जे से 6,500 रुपए, चोरी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। उपरोक्त तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप साहू, हेमंत वर्मा, अनिल निषाद, महिला आरक्षक रीना गायकवाड एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल थे।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल