अंबिकापुर। कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने लूट और अपहरण का नाटक कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक और ₹500 नगद जब्त किया गया है।
झाड़-फूंक के बहाने लूट
रिपोर्ट के अनुसार, मूडगांव निवासी हीरा सिंह को सुखसाय पांडा ने उसकी पत्नी की बीमारी का इलाज और झाड़-फूंक करने के बहाने लुचकी घाट बुलाया। यहां उसके साथियों ने मिलकर हीरा सिंह से ₹10,000 लूट लिए और फरार हो गए।
खुद के अपहरण का किया नाटक, मांगी फिरौती
लूट के कुछ देर बाद हीरा सिंह को सुखसाय पांडा के मोबाइल से कॉल आया, जिसमें उसके साथियों ने ₹50,000 की फिरौती मांगकर सुखसाय को छुड़ाने की धमकी दी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरा घटनाक्रम पहले से रची गई साजिश थी।
तीन आरोपी गिरफ्तार, साजिश का खुलासा
कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 920/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों—
-
सुखसाय गिरी (40 वर्ष)
-
शेरा गिरी (20 वर्ष)
-
विनय गिरी (28 वर्ष)
को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने स्वयं के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर फिरौती मांगने की योजना रची थी।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और ₹500 नगद जब्त किया। मामले में बीएनएस की धारा 238 व 61 जोड़ी गई और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।