अंबिकापुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सब्जी विक्रेता से मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ और नगदी रकम लूटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना सब्जी खरीद-बिक्री को लेकर हुए विवाद के बाद घटित हुई थी, जिसमें पीड़ित व उसके परिजनों के साथ गंभीर मारपीट की गई।
सब्जी सौदे को लेकर शुरू हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी उपेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी गोधनपुर थाना गांधीनगर ने 20 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को एक महिला द्वारा तय सौदे के अनुसार उनकी दुकान पर 2 क्विंटल सुरन सब्जी लाई गई थी, जिसे पड़ोसी दुकानदार ने जबरन कम कीमत में खरीदकर अधिक दाम में बेच दिया। इसी बात को लेकर पूछताछ करने पर विवाद बढ़ गया।
मारपीट, तोड़फोड़ और लूट
विवाद के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों व डंडे से मारपीट की। जब पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया, तब आरोपियों ने दुकान में घुसकर उसके भाई के साथ मारपीट की, शीशा, सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तोड़ दिए और काउंटर में रखे लगभग 30 से 40 हजार रुपये नगद लूटकर डीवीआर सहित फरार हो गए।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने विवेचना के दौरान राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (55), प्रिंस गुप्ता (21) और प्रियांशु गुप्ता (19) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, साक्ष्य मिटाने के प्रयास पाए जाने पर अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गईं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
सख्त कार्रवाई जारी
यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति भंग करने व व्यापारियों पर हमला करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।