एचएससीएल से सेवानिवृत्त कार्मिक के घर में घुसा चोर, लाखों की जेवरात-नकदी पार


cgprimenew.com@भिलाई. ग्राम खेदामारा ढौर चौक निवासी एचएससीएल से सेवानिवत्त चंद्रिका सिंह ठाकुर के घर में चोरी हो गई। वे अपने बेटी के घर रायपुर गए थे। चोरों ने सूने मकान में धावा बोला। आलमारी में रखी सोने चांदी की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि शुक्रवार रात की घटना है। चंद्रिका सिंह ठाकुर (65 वर्ष) अपने परिवार के साथ बेटी नामिता के घर रायपुर चंपारण्य गए थे। जहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। रात होने की वजह से बेटी ने एक दिन रोक लिया। सुबह करीब 7 बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर घर लौटे। घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखें कपड़े बिखरे पड़े थे। लॉकर टूटा मिला। जिसमें 2 सोने का नेकलेस, सोने का लाकेट, मंगलसूत्र, सोने की चेन, 3 अंगूठी, 7 जोड़ी चांदी की पायल समेत अन्य ज्वेलरी नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल