भिलाई में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, घर में प्रार्थना सभा, साहू समाज ने भी खोला मोर्चा

भिलाई में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, घर में प्रार्थना सभा, साहू समाज ने भी खोला मोर्चा

CG Prime News@दुर्ग.There was a huge uproar in Bhilai over religious conversion  दुर्ग जिले में धर्मांतरण और सामूहिक प्रार्थना को लेकर एक बार फिर जमकर बवाल हो गया है। रविवार को नेवई थाना क्षेत्र के सूर्य नगर के एक घर में चल रही सामूहिक प्रार्थना सभा को लेकर हंगामा हो गया। साहू समाज की एक महिला पर धर्मांतरण का गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद बजरंग दल और साहू समाज के लोग महिला के घर के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगे।

पुलिस बल तैनात किया

हंगामा की सूचना मिलते ही सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत कराया। यह मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। मौके पर भीम आर्मी के लोग भी वहां पहुंच गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया था।

भिलाई में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, घर में प्रार्थना सभा, साहू समाज ने भी खोला मोर्चा

साहू समाज के पदाधिकारी पहुंचे विरोध करने

साहू समाज के पदाधिकारी डॉ. कामता साहू ने कहा कि पिछले चार सालों से यहां का एक व्यक्ति अपने घर में चर्च बनाकर धर्मांतरण कर रहा है। बालोद, रायपुर और अन्य जिलों से लोग आकर यहां प्रार्थना करते हैं, कभी-कभी मोहल्ले की बहू-बेटी भी आते हैं। उनके अनुसार, प्रार्थना करने के बाद ये लोग घर लौटकर शाम को दीए भी नहीं जलाते। यह काम काफी समय से चल रहा है और विदेशों से भी इसे फंडिंग मिलती है।

आगे कार्रवाई की तैयारी

तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर वापस भेजा गया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की बातें सुनी जा रही हैं। मामले में संबंधित लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बजरंग दल ने लगाया धर्मांतरण का आरोप

हिंदू संगठनों का कहना है कि सूर्य नगर में मनोज कुमार साहू के घर में रविवार सुबह 30-40 लोग प्रार्थना कर रहे थे। घर के बाहर मनोज साहू का नाम लिखा हुआ बोर्ड भी लगा है। इन संगठनों का दावा है कि मनोज साहू और उनकी पत्नी पहले हिंदू थे और उन्होंने घर के सामने एक मंदिर भी बनवाया था, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि अब वे अपने पड़ोसियों को भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे हैं और उन पर दबाव डाल रहे हैं।

हमने पहले ही पुलिस को सूचना दी थी

दूसरी ओर ईसाई समाज के विनोद आचार्य सहित बड़ी संख्या में लोग नेवई और भिलाई भ_ी थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर में नियमित रूप से कुछ महिलाएं प्रार्थना करती हैं, जिसकी लिखित सूचना पहले ही प्रशासन को दी जा चुकी है। उनका कहना है कि यहां किसी तरह का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं हो रहा है। कुछ लोग स्वेच्छा से ईसाई धर्म स्वीकार करना चाहते हैं और इस संबंध में कलेक्टर को आवेदन भी दिया गया है। कानून के तहत हर व्यक्ति को अपने धर्म का चयन करने का अधिकार है।

पुलिस ने लिया सभी का बयान

हंगामा की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया। पुलिस ने घर में चल रही प्रार्थना सभा में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज किए। हिंदूवादी संगठन ने कहा है कि बीएसपी के मकान में चर्च बनाकर धर्मांतरण हो रहा है। इसलिए प्रबंधन को तुरंत इस घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए। फिलहाल एसडीएम और बीएसपी प्रबंधन इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Related posts

बीजापुर नक्सल मुठभेड़, शहीद जवानों को CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले-बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 12 माओवादी मारे गए

CM साय से मिले CGPSC टॉपर, लोकहित में कार्य की दी सीख