छत्तीसगढ़ में सपना चौधरी के शो में जमकर बवाल, नशे में धुत लोगों कमरे का दरवाजा तोडऩे की कोशिश की

छत्तीसगढ़ में सपना चौधरी के शो में जमकर बवाल, नशे में धुत लोगों कमरे का दरवाजा तोडऩे की कोशिश की

CG Prime News@कोरबा. Huge ruckus at Sapna Chaudhary’s show in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में जमकर बवाल हो गया। कोरबा में आयोजित शो में पहले तो लोगों ने जबरदस्ती स्टेज में शो के दौरान चढऩे की कोशिश की। जब शो खत्म कर सपना चौधरी रिसॉर्ट में रूकी तो नशे में धुत युवकों ने उनके रूम का दरवाजा तोडऩे की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज की और गोली मारने तक की धमकी दे दी।

रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ की शिकायत

इस मामले में जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने हमला करने वाले चारों लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी युवकों ने सपना चौधरी टीम के साथ मारपीट भी की। होटल मालिक की मदद से सपना और उनकी टीम को बाहर निकाला जा सका। इस मामले में आयोजन समिति के अनिल द्विवेदी ने भी रिसॉर्ट के मालिक और उसके भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

नोट उड़ाते की हुल्लड़बाजी

जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी के शो के दौरान कुछ युवकों ने नोट उड़ाते हुए हुल्लड़बाजी की थी। सपना चौधरी नाराज इससे नाराज थी। इस वजह से सपना और उनकी टीम तय समय से पहले शो खत्म करके जश्न रिसॉर्ट चली गई। इसके बाद आयोजन समिति के 4 युवक भी रिसॉर्ट पहुंच गए। फिर पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे।

यह है पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का प्रोग्राम रविवार को जश्न रिसॉर्ट में हुआ। जब कार्यक्रम खत्म हो गया, तब सपना चौधरी और उनकी टीम रिसॉर्ट में चली गई। देर रात जब सपना चौधरी अपने कमरे में सो रही थीं, तब आयोजन समिति के 4 लोग उनके कमरे का दरवाजा तोडऩे की कोशिश करने लगे।

शिकायत के अनुसार इस दौरान चारों युवकों ने गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी भी दी। टीम के साथ झगड़ा किया, मारपीट की और माहौल बिगाडऩे के लिए लोगों को भड़काकर भीड़ जुटा ली। हालात इतने तनावपूर्ण होता देख जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने बीच-बचाव कर लोगों को समझाया। लेकिन इसके बाद वे लोगों ने रिसॉर्ट में तोडफ़ोड़ और हंगामा किया।

 

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश