बलौदाबाजार. जिले के थाना कसडोल अंतर्गत ग्राम मोतीपुर में 21 नवंबर को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रार्थिया अमृत बाई केंवट सुबह खेत गई थीं, इसी दौरान घर सूना था। लगभग दो घंटे बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से चांदी के जेवर व नकदी सहित कुल 32,000 का सामान चोरी हो चुका था। शिकायत पर कसडोल थाने में अपराध क्रमांक 688/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। (Theft incident in Motipur revealed, accused arrested)
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन पर कसडोल थाना पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की। इससे मिली सूचना के आधार पर संदेही विमल कौशिक (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम तिलाई, थाना सिटी कोतवाली जांजगीर को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने सूना मकान पाकर ताला तोड़ने और चांदी के जेवर व नकदी ₹2200 चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी से शत-प्रतिशत चोरी का सामान बरामद कर लिया है, जिसकी कुल कीमत 32,000 है।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
थाना पुलिस ने आरोपी को 22 नवंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्यवाही से इस चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा हो गया।