Theft in Mayor house: अंबिकापुर मेयर के घर से दिनदहाड़े बच्चों की साइकिल चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर- आप भी देखें Video

अंबिकापुर। अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत के घर बुधवार की सुबह एक चोर (Theft in Mayor house) घुस आया। वह गेट के भीतर रखी बच्चों की साइकिल उठाकर वहां से चलता बना। चोर की पूरी हरकत मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें चोर का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

सुबह करीब 9.25 बजे एक चोर (Theft in Mayor house) गेट खुला देख चुपके से दाखिल हुआ। इसके बाद उसने इधर-उधर देखा और बच्चों की नई साइकिल उठाकर पैदल ही वहां से फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Theft in Mayor house: मोहल्ले का ही बताया जा रहा है चोर

महापौर के घरवालों ने घर से गायब साइकिल देख जब सीसीटीवी फुटेज (Theft in Mayor house) चेक किया तो एक चोर उसे चुराकर ले जाता नजर आया।

Bicycle theft

सीसीटीवी चेक कर रहे महापौर के परिजन का कहना है कि चोर मोहल्ले में ही कई बार घूमता देखा गया है। मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल