BSP पीसीबी यार्ड में चोरों को देककर गार्डों की सिट्टी-पिट्टी गुल, लाखों रुपए के तांबे की चोरी

आशंका जताई जा रही हथियार लैस थे बदमाश

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी के अंदर चोरी हो गई। 4 से 5 बदमाश औजार से लैस होकर स्टोर पारा पुरैना स्थित पीसीबी प्लांट में घुसे और सुरक्षा में तैनात कर्मिंयों को धमकाने लगे, जिससे डर गए। इसके बाद निश्चिंत होकर बदमाशों ने लाखों रुपए का तांबा चोरी कर ले लिया। बीएसपी प्रबंधन ने एसपी शलभ सिन्हा से इसकी शिकायत की। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि घटना 17 व 18 सितंबर की दरमियानी रात करीब 3 बजे की है। चोर बाउंड्रीवाल फांदकर पीसीबी प्लांट परिसर में घुसे। बदमाशों के हाथ में लोहे की रॉड थी। पीसीबी प्लांट में उस समय निजी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे। बदमाशों को देखते ही सुरक्षा गार्डों की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई। बदमाशों ने धमकाते हुए दरवाजों के तालों और शीशों तोड़ने शुरू कर दिए। जिस कमरे में तांबे रखा थे। उसमें घुसे और करीब 1 लाख 40 हजार कीमत का करीब 300 किलोग्राम तांबा सामग्री चोरी कर ले गए। सुबह लगभग 4 बजे प्लांट परिसर से बाहर निकले। बीएसपी प्रबंधन ने चोरी की शिकायत भिलाई तीन पुलिस से की है। मामले में पिलिस सीसीटीवी फिटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार