दिनदहाड़े हुई चोरी
ग्राम कोटमी में दिन के समय एक सूने मकान में चोरी की घटना घटी। बलभद्र वर्मा ने थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह पेंटिंग का काम करने के लिए वह घर से बाहर गए थे और उनकी पत्नी भी किसी कारणवश घर पर नहीं थी। दोपहर 2:30 बजे घर लौटने पर पत्नी ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे की अलमारी का ताला भी तोड़ दिया गया है। अज्ञात आरोपियों ने 48,000 मूल्य का सोने-चांदी का जेवर, एक मोबाइल और 2,000 नकद सहित कुल 50,000 का सामान चोरी कर लिया।
2. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने प्रकरण की तुरंत जांच शुरू की। घर के आसपास निवासरत लोगों से पूछताछ और संदिग्धों की पहचान के बाद राजकमल उर्फ बुद्धू ध्रुव (उम्र 43 वर्ष, ग्राम गोढी) को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की घटना में अपने साथियों के साथ शामिल होने की बात स्वीकार की।
3. आरोपी से बरामद सामान
पुलिस ने आरोपी से 31,500 मूल्य का सोने का जेवर और एक मोबाइल बरामद किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण विवेचना में है।