CGPSC सिविल जज और इंस्पेक्टर परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन होगा इम्तेहान

रायपुर। CGPSC छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने इंस्पेक्टर और सिविल जज परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दिया है।स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। जबकि सिविल जज परीक्षा 18 मई को होगी। दोनों परीक्षाओं के लिए आयोग ने परीक्षा केंद्रों और समय सारिणी की भी जानकारी साझा की है। स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई को दो भागों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। यह परीक्षा केवल रायपुर में आयोजित की जाएगी। CGPSC वहीं सिविल जज परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी।

इस तरह है CGPSC शेड्यूल

इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल दो घंटे की होगी। दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। CGPSC सीजीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अलग से नहीं भेजे जाएंगे। सीजीपीएससी ने दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है। परीक्षा में संबंधित विषय के अलावा छत्तीसगढ़ से जुड़े सवालों को भी शामिल किया गया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश