शिक्षक ने भाजपाइयों को भर-भरकर दी गालियां, पकड़े जाने पर मांगी माफी, कहा- पीए खाए में हो जाथे, मोला माफ कर देवा…

कोरबा। नगर निगम कोरबा के सर्वमंगला वार्ड क्रमांक 62 में पदस्थ एक शिक्षक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक भानु प्रताप यादव नशे की हालत में भाजपा कार्यकर्ताओं और सदस्यों को अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा है। मामले ने तूल पकड़ते ही स्थानीय पार्षद ने शिक्षक को कार्यालय बुलाया, जहां उसने हाथ जोड़कर सार्वजनिक माफी मांगी।

नशे में गाली, फिर कैमरे पर माफी

वीडियो में शिक्षक भानु प्रताप यादव भाजपा के सर्वमंगला मंडल के कार्यकर्ताओं को गालियां देते नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, वह सूरज ढलने के बाद प्रतिदिन शराब पीने का आदी बताया गया है। इस हरकत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और वार्ड पार्षद से शिकायत की।

शिकायत के बाद शिक्षक को पार्षद कार्यालय बुलाया गया, जहां उसने हाथ जोड़ते हुए कहा पीए खाए में हो जाथे, मैं हाथ जोड़ के माफी मांगत हो, मोला माफ कर देवा।” इस वीडियो के बाद वहां मौजूद पार्षद और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षक की आलोचना करते हुए उसे कड़ी समझाइश भी दी।

DEO को दी गई जानकारी, अब तक नहीं आया जवाब

मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय को भी दी गई है और वायरल वीडियो भेजा गया है। जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में जानकारी देंगे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश