साहू समाज के इकाई चुनाव में संस्कार पैनल की लगातार दूसरी जीत

भिलाई. CG Prime News. तहसील साहू संघ के गठन हेतु इकाइयों में जो चुनाव की प्रक्रिया चल रही है उसके तहत मंगलवार को रिसाली पूर्व इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें संस्कार पैनल के उम्मीदवार गिरवर साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास पैनल के मान सिंह साहू को 43 वोट से पराजित किया। वहीं पुरुष उपाध्यक्ष पद के लिए पांडव साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीलकंठ साहू को 60 वोट के अंतर से पराजित किया। महिला उपाध्यक्ष शशिकला का चयन निर्विरोध हो गया। इसके पहले सोमवार को मरोदा इकाई चुनाव में भी संस्कार पैनल ने शानदार जीत दर्ज की है।

Related posts

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके जीता प्रदेशवासियों का दिल, बोले-नक्सलवाद मुक्त हो रहा प्रदेश

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

दुर्ग में साले ने जीजा की हत्या की, सिलबट्टे से मौत के घाट उतारकर थाने में किया सरेंडर