दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, फिर… जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जो आदमी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है, कि आखिर मानवता जा कहां रही है? दरअसल नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें नाबालिग गर्भवती हो गई और उसने 7 महीने के बच्चे को जन्म दिया। लेकिन डर से उसने बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया। बता दें यहा मामला बगीचा थाना इलाके का है।

Jashpur News: इस हालत मे मिला नवजात बच्चे का शव

मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना इलाके में 31 मार्च को राजपुरी नदी किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली। राहगीर रोने की आवाज सुनकर पास पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान खून से लथपथ बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई।

ओरापी के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी एक नाबालिग लड़की खुद थाने पहुंची। पूरी घटना का खुलासा किया। उसने बताया कि डुमरटोली निवासी 26 साल का रितेश तिग्गा पिछले 3 साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने 7 माह की बच्ची को जन्म दिया, फिर डर की वजह से झाड़ियों में फेंक दिया।

बगीचा थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि, नाबालिग की शिकायत के बाद आरोपी रितेश तिग्गा के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश