मवेशी तस्करों का हौसला बुलंद, स्टॉपर लगा रहे पुलिस जवान को कुचला

घटना के बाद आरोपी फरार

CG Prime News@राजनांदगांव. नेशनल हाईवे में स्टॉपर लग रहे आरक्षक को मवेशी तस्करों ने कुचल दिया। आरक्षक मवेशियों से भारी वाहन को रोकने का प्रयास कर रहा था। घटना में आरक्षक की मौत हो गई। पुलिस फरार तस्करों की महाराष्ट्र में तलाश कर रही है।

राजनांदगांव पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अवैध कारोबार पर रोक लगाने पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग टीम को रात करीब 2 बजे एक संदिग्ध वाहन दिखा। सिपाहियों द्वारा वाहन को रोकने के लिए बागनदी थाने में सूचना देकर स्टाफ पर लगाने कहा गया। थाने से तीन जवान हाईवे पर पहुंचे और वाहनों को रोकने स्टॉपर लगा रहे थे। उसी दौरान मवेशियों से भरी गाड़ी में सवार तस्करों ने स्टॉपर लग रहे एक आरक्षक शिवचरण मांडवी को कुचलते हुए महाराष्ट्र की ओर भाग गए। घटना में गंभीर रूप से घायल आरक्षण शिवचरण को महाराष्ट्र के देवरी अस्पताल ले जाया गया। जहां आरक्षण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू