कार की नम्बर प्लेट पर लिखाया कांग्रेस यूथ इंटक, सायरन बजाकर मोहल्ले में रौब झाड़ने पर पुलिस ने की कार्रवाई

काटे 500 रुपए का चालान और कार से उतरवा दिए साइयर
cgprimenew.com@भिलाई. एक कार मालिक नम्बर प्लेट की मापदंडों का सरेआम उल्लंघन कर रहा था। शिकायत पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार को कब्जे में लकर थाना लाई। मालिक के खिलाफ 500 रुपए का चालान किया। कार से सायरन को उतरवाया। उन्हें हिदायत दी कि नम्बर प्लेट का उल्लंघन करते दोबारा मिले तो कार की जब्ती के साथ अपराध दर्ज किया जाएगा।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि फ रीद नगर के लोगों ने शनिवार लिखित शिकायत की है कि आरोपी ईदगाह मोहल्ला फ रीद नगर निवासी शकील और उसके पुत्र आदिल व अमन कार में पुलिस सायरन बजाते हुए मोहल्ले वालों पर धौंस जमाते हैं। उन्हें नम्बर प्लेट में कांग्रेस यूथ इंटक का छपवाया है। डराते धमकाते रहते है। तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की। कार से सायरन को उतरवाया गया। 500 रुपए जुर्माना किया गया।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश