घर में घुसे चोर, मालिक ने पकड़ लिया

मकान मालिक ने पुलिस को सौंपा

CG Prime News@Bhilai. भिलाई -3 की पदुमनगर वसुंधरा नगर उत्तर कालोनी में चोरी हो गई। चोरी कर चोर भागने लगे। उसी बीच एक चोर को मकान मालिक ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि 18-19 अक्टूबर दरम्यानी रात करीब ढ़ाई बजे की घटना है। आरोपी उमदा निवासी मोहन सागर अपने दो साथियों के साथ पदुमनगर वसुंधरा नगर उत्तर स्थित सुमन दास के मकान में चोरी करने पहुंचा था। मोहन घर के अंदर घुसा वहां सो रहे परिवार के सदस्यों की नाक के पास बेहोशी की दवा स्प्रे कर दिया। जब परिजन गहरी नींद में सो सो गए। उसके बाद घर में रखे कीमती समानों को समेट लिए। घर में रखे मोबाइल फोन व अन्य सामानों को एक बैग में भरकर मोहन बाहर चला गया। चोरी के सामानों से भरे बैग को अपने साथियों के हवाले कर दिया।

दोबारा पहुंचा चोरी करने, तब पकड़ा गया

टीआई ने बताया कि आरोपी मोहन करीब एक घंटे बाद फिर सुमन कुमार दास के घर में पहुंचा। जहां सोने-चांदी के जेवर मिलने की उम्मीद में स्टील की आलमारी को तोड़ा। वहां रखे सामान को निकलकर बाहर फेंकने लगा। इसी बीच खटर पटर की आवाज सुन परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई। उन्होंने घर के अंदर एक युवक को आलमारी से सामान निकालते देख शोर मचाना शुरु कर दिया। सुमनदास ने आरोपी को धर दबोचा। फिर तड़के करीब चार बजे ही उसे पकड़कर पड़ोसियों के साथ भिलाई तीन थाना ले गए।

चाकू लेकर घुसा ता गया

पुलिस को आरोपी ने अपना नाम मोहन सागर उर्फ विक्की निवासी प्रधानमंत्री आवास उमदा बताया। साथ ही जानकारी दी कि उसके साथ पृथ्वी पटेल और संदीप महोबे नामक दो युवक और थे, जो मौके की नजाकत को देखते हुए भाग निकले। आरोपी मोहन से पुलिस ने छोटा चाकू भी बरामद किया है। बताया जाता है पकड़ा गया आरोपी मोहन सागर अपने साथियों के साथ और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल