नौकरानी ने कहा मालिक घर पर नहीं हैं, चोरों ने कर दी सेंधमारी

नौकरानी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. मकान मालिक अपनी पत्नी का उपचार कराने चेन्नई गया था। इधर सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने नकदी समेत 5 लाख के आभूषण चोरी कर लिए। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। तब खुलासा हुआ कि नौकरानी ने चोरों को सूने मकान की जानकारी दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे चोरी की पूरी मसरुका बरामद कर लिया।

खुर्सीपार टीआई उमेश टंडन ने बताया कि न्यू खुर्सीपार निवासी सुरेश कुमार यादव का छोटा भाई हरिराम यादव अपनी पत्नी का इलाज कराने चेन्नई गया था। उसके मकान में चोरी हो गई। साइबर सेल की मदद से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला गया, जिससे आरोपियों की शिनाख्त हुई। आरोपी आदित्य यादव, राहुल चौधरी और नौकरानी संतोषी को गिरफ्तार किया गया।

नौकरानी के इशारे पर हुई चोरी

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरिराम यादव के घर में नौकरानी काम करती है। उससे जान पहचान है। उसी ने बताया कि मालिक घर में नहीं है। उनकी आलमारी में सोने-चांदी के गहने और रुपयों की गड्डी को रखते देखी है। आदित्य और राहुल मिलकर चोरी करने की साजिश रची। सूने मकान में घुसे और आलमारी का लॉकर तोडकर 33 हजार 620 रुपए नकद और सोने चांदी के ज्वेलरी समेत 5 लाख पर हाथ साफ कर दिए।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार