CG में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग पूरी, दुर्ग के धमधा ब्लॉक में 77.45% वोटिंग, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार वोटिंग

सीजी में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग पूरी, दुर्ग के धमधा ब्लॉक में 77.45% वोटिंग, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार वोटिंग

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण और आखिरी चरण के लिए 50 ब्लॉक में वोटिंग खत्म हो गई है। प्रदेश में 1 बजे तक 52.13प्रतिशत मतदान हुआ है। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में अपरान्ह 3 बजे तक 77.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में मतदान में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने जोश के साथ भाग लिया। खासकर पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। बुजुर्ग मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि धमधा जनपद पंचायत में अपरान्ह 3 बजे तक अनअतरिम मतदान का प्रतिशत 77.45 दर्ज किया गया। जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 79.95 और पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 74.98 शामिल है। अपरान्ह 3 बजे के पूर्व मतदान केंद्रों के भीतर पहुंच चुके मतदाता, मतदान कर रहे हैं। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया समाप्ति पश्चात् प्रतिशत में वृद्धि होगी।

सीजी में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग पूरी, दुर्ग के धमधा ब्लॉक में 77.45% वोटिंग, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार वोटिंग

सीएम ने परिवार के साथ किया मतदान
पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीएम विष्णुदेव साय ने भी अपने परिवार के साथ जशपुर जिले के ग्राम बगिया में मतदान किया। रायगढ़ में मतदान से एक रात पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई। इधर पेंड्रा में सरपंच की जीत का जश्न मनाने पर ग्राम पंचायत तराईगांव के सचिव को निलंबित कर दिया गया है। सचिव किशन राठौर सरपंच के विजय जुलूस में शामिल हुए थे। जांच के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कार्रवाई की है। ग्राम करवा टांगनमाड़ा में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने वोट डाला।

हिड़मा के गांव में पहली बार वोटिंग
इसके साथ ही खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में सरपंच चुनने के लिए वोटिंग हुई। यहां आज से पहले कभी मतदान केंद्र नहीं बना था। इसके साथ ही कोरबा के पाली पंचायत के नुनेरा ग्राम में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में पाया गया, जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

इतने पदों के लिए हुआ मतदान
30 हजार 990 पंच
3 हजार 802 सरपंच
1122 जनपद सदस्य
145 जिला पंचायत सदस्य

एक सरपंच प्रत्याशी की मौत
पंचायत चुनाव से पहले तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई। मृतक चतुर सिंह सिदार पहले भी दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि, कुछ दिन से वे बीमार चल रहे थे और निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल