चलती कार में लगी आग, कार छोड़कर भागा चालक बची जान

कार चालक दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही कार जांजगिरी मोड़ के पास पहुंची और अचानक कार से धुंआ निकलने लगा। तालक ने कार को खड़ी कर भागा। पीछे मुड़ के दिखा तो कर से आगे की लपट निकलने लगी। गनीमत है कि चालक अपनी सूझबूझ से खूद की जान बचाने में सफल रहा।

कुम्हारी टीआई केशव राम कोसले ने बताया कि बुधवार शाम 4.30 बजे को चंदखुरी दुर्ग निवासी ओमनारायण साहू अपनी कार से रायपुर जा रहा था। जांजगिरी मोड़ के पास पहुंचा। उसी समय अचानक गाड़ी के बोनेट से धुआं निकलने लगा। खतरा भांपते हुए कार को सड़क पर खड़ी किया और कार से दूर भाग गया। चंद समय में ही कार से आग की लपटे निकलने लगी। आग की लपटे इतनी तेज थी। राहगीरो को आधे घंटे तक रुकना पड़ा। सड़क से पार करने की कोई हिम्मत नहीं किया। पुलिस ने तत्काल फायर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तब आग बुझाई गई। कार पूरी तरह से जल गई।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल