लड़कों के साथ घूमती है, बेइज्जती करा रही बोलकर पिता ने काट दिया 15 साल की बेटी का गला, चिखती रही मां

शराब खरीदने के विवाद में हत्या

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सरगुजा. सरगुजा में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिता अपनी नाबालिग बेटी के किसी लड़के के साथ घूमने से बेहद नाराज था और शराब के नशे में उसने कुल्हाड़ी से बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता ग्राम सरभंजा निवासी चंदन मांझी (35) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार की है।

मौके पर ही हो गई मौत
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सरभंजा के पतरापारा निवासी चंदन मांझी (35) ने शुक्रवार सुबह बेटी वस्पति मांझी को दूसरे लड़कों के साथ घूमने को लेकर फटकार लगाई। पति को नशे में धुत चिल्लाते हुए देख उसकी पत्नी अनीता मांझी बीच-बचाव करने आई और चंदन को मना किया। पत्नी के रोकने पर चंदन और भड़क गया। उसने कहा कि बेटी उसकी बेइज्जती करा रही है। आरोप है कि विवाद बढऩे पर घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली। इसके बाद उससे बेटी के गले और चेहरे पर वार कर दिया। गला कट जाने से बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

मां पहुंची थाने
बेटी की खून से लथपथ लाश देखकर अनीता मांझी थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घर में ही था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पिता ने कहा कि बेटी बेइज्जती करा रही थी। इसलिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश