सागर डेयरी में बनाया जा रहा था नकली पनीर, प्रशासन ने छापा मारकर 150 किलो किया जब्त, डेयरी सील

अंबिकापुर। शहर से लगे बिशुनपुर खुर्द स्थित सागर डेयरी नमक फर्म में नकली पनीर बनाए जाने की शिकायत पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने शुक्रवार की देर शाम छापा मारा। इस दौरान 150 किलो पनीर (Fake paneer) जब्त किया गया। मौके पर पनीर बनाए जाने में उपयोग किए जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई। नकली पनीर मिलने और फर्म का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर होने पर डेयरी को सील कर दिया गया। पूरी कार्रवाई SDM के निर्देश पर की गई। निर्माण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन नहीं किए जाने एवं साफ सफाई नहीं होना पाया गया। वहीं मौके से 150 किलोग्राम नकली पनीर बरामद किया गया।

डेयरी को किया गया सील

जांच में प्रशासनिक टीम ने पाया कि फर्म का पंजीयन भी एक्सपायर हो चुका है। इसके बाद डेयरी को सील( कर दिया गया। इस दौरान फर्म में काम करने वाला व्यक्ति मोहित कुमार मौजूद था।

कार्रवाई के दौरान गांधीनगर पुलिस भी वहां उपस्थित रही। बताया जा रहा है कि शहर में पूर्व में भी नकली पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो चुका है। वहीं कई अन्य खाद्य पदार्थ भी नकली बनाए जा रहे हैं।

Related posts

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित