बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार इस पद पर करेगी नियुक्त, पूर्व CM बोले – झुकी सरकार! जीते शिक्षक…

रायपुर। CG Cabinet Decision: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बर्खास्त 2621 शिक्षकों की बहाली का रास्ता आज साफ कर दिया। अब इन सभी शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किया जाएगा। यह फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी कैबिनेट की ओर से ऑफिशियली आदेश जारी होना बाकी है।

सरकार के इस फैसले से न सिर्फ हजारों शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षा मिली है, बल्कि स्कूलों में विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक शिक्षा को भी मजबूती मिलेगी। लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे शिक्षकों और उनके परिवारों में इस निर्णय से खुशी की लहर है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएडधारी सहायक शिक्षकों को छत्तीसगढ़ सरकार ने बर्खास्त कर दिया था।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

जानें क्या है पूरा मामला

बीएड शिक्षकों का ये पूरा मामला 2018 में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन की ओर से जारी एक गाइडलाइन के बाद सामने आया है। गाइडलाइन में बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के योग्य माना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर छत्तीसगढ़ के 2897 शिक्षकों पर भी पड़ा। जिस कारण से उनको नौकरी से निकाल दिया गया था।

भूपेश बघेल ने कही ये बात

सरकार के इस फैसले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि झुकी सरकार ! जीते शिक्षक। बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चार महीने तक अपने मासूम बच्चों के साथ बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को सर्दी, गर्मी, धूप झेलने के लिए मजबूर करने वाली क्रूर विष्णु देव सरकार को आख़िर झुकना पड़ा और शिक्षकों को समायोजित करना पड़ा। सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह एक अड़ियल सरकार पर आपके संघर्ष की जीत है।

Related posts

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित