CG Prime News@दुर्ग. Newborn baby girl found in Kharra village of Durg district दुर्ग जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां शीतलहर और ठिठुरन भरी ठंड के बीच एक निर्दयी माता-पिता ने अपनी नवजात बच्ची को हनुमान मंदिर के दरवाजे पर छोड़ दिया। रोते-बिलखते नवजात की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत रानीतराई पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत ग्राम खर्रा पहुंची और बच्ची को अपनी कब्जे में लिया।
पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित जिला अस्पताल भेजा है। जहां उसकी देखभाल की जा रही है। डॉक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रोने की आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे मंदिर
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीण जब गांव के मंदिर पहुंचे तो मासूम बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा गया तो बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई थी और ठंड से बचाने के लिए स्वेटर भी पहनाया गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर में भीड़ जमा हो गई। लोग मन ही मन निर्दयी माता-पिता को कोसने लगे। कैसे मासूम को मरने के लिए मंदिर के दरवाजे पर छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी की तलाश में जुट गई है।