बारिश में भीग जाती फसल इसलिए खेत बचाने तिरपाल लेकर दौड़े पति पत्नी, आसमानी बिजली गिरने से दोनों की मौत

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो रही अंधड़ और बारिश तबाही मचा रही है। पेड़, बिजली पोल गिरने की लगातार घटनाएं हो रही है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से किसान और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंपती फसल को बारिश से बचाने के लिए खेत में तिरपाल लगाने गए थे। death due to lightning इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मामला कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र का है।

इसलिए गया था खेत

जानकारी के अनुसार सिंगापुर गांव गणेश पटेल (40) अपने खेत में प्याज की फसल लगाई थी। अचानक मौसम बदला। आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बेमौसम हो रही बारिश से प्याज की फसल खराब हो सकती थी। जिससे किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। इसलिए वह अपनी पत्नी मीरा पटेल (36) के साथ फसल बचाने पहुंचा था।

पुलिस की टीम पहुंची

दंपति फसल को बचने के लिए तिरपाल लगा रहे थे। इस दौरान बिजली गिर गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में शोक है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल