राजनांदगांव. चौकी चिखली पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे मांगकर एक युवक से मारपीट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पैसे नहीं देने पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देकर शराब की बोतल से हमला किया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घुमका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शराब दुकान के पास हुई वारदात
चिखली चौकी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वह चिखली स्थित शराब दुकान गया था। उसी दौरान विजय यादव नामक युवक ने उससे शराब और पैसे की मांग की। मना करने पर आरोपी ने अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी, शराब का पौवा छीन लिया और उसी से सिर पर वार कर चोट पहुंचाई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामला दर्ज, टीम गठित कर हुई गिरफ्तारी
रिपोर्ट पर चौकी चिखली में धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी गई।
घुमका से आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम करेला, थाना घुमका से आरोपी विजय यादव पिता स्व. शंकर यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी महादेव नगर गौरीनगर वार्ड क्रमांक 13, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल दाखिल किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सहायक उप निरीक्षक विनोद वर्मा, प्रधान आरक्षक अरुण कुमार नेताम, आरक्षक गोपाल पैकरा, आदित्य सोलंकी, चंद्रकपूर आयाम एवं चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।