दुर्ग: सबस्टेशन से तांबे की पाइप चोरी, किसान के खेत में लगा मोटर पंप और कॉपर वायर भी ले गए साथ

भिलाई@CG Prime News. ग्राम सोनपुर में 33/11 केवी सबस्टेशन में चोरी हो गई। चोरों ने धावा बोलकर ताबा की पाइपे और कानट्रेक्टर कम्बारईंड को पार कर दिए। शिकायत ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इसी तरह एक किसान के खेत में लगे 3 एचपी पंप और 180 फीट कॉपर वायर चोरी कर ले गए। किसान और ठेकेदार ने कबाडिय़ो पर शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि पाटन में इस समय कबाडियों का कारोबार बेधड़क चल रहा है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती। यह समझ से परे है। इस कारण इस क्षेत्र में चोरियां बढ़ती जा रही है।

पाटन थाना टीआई ने बताया कि घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की है। बिजली कंपनी ठेकेदार अनुज राम साहू (57 वर्ष) ने शिकायत की है कि ग्राम सोनपुर में 33/11 केवी सबस्टेशन में वायरिंग का कम चल रहा है। वहां पर 8-10 मजदूर लडका काम करते है। वहीं पर झोपडी बना कर रहते है। खाना खाकर सोने चले गए। जब सुबह देखा तो बिजली खम्भा में लगे तांबे की 12 पाईप और 24 नग तांबे का कम्बातईन्ड (ज्वाइंट) कीमती करीबन 27 हजार 200 रुपए की चोरी कर ले गए।


Related posts

राष्ट्रीय एकता दिवस: CM बोले-रन फॉर यूनिटी देश की एकता का प्रतीक, हर संभाग में लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा

Durg: 1.6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, IIT रोड के पास तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने दबोचा

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव