कांग्रेसो पार्षद के पीठ पर गुप्ती से वार कर मार डाला, मौके पर तासपत्ती, चटाई, चखना चटनी मिली

भिलाई. कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने एक दिन पहले ही प्रदेश के आईजी और एसपी की मिटिग कर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी जिले में गैर कानूनी कार्य नहीं चलेगा। बैठक के एक दिन बाद ही खुलेआम कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की निर्मम हत्या ने पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खडा कर दिया है।

सोमवार रात 9 बजे औद्योगिक क्षेत्र हथखोज सरकारी स्कूल के पीछे बंधवा तालाब के पास उसकी लाश मिली। हत्यारों ने उसे मंदिर के पास लगी लोहे की कुर्सी पर वह बैठा था। बदमाशों ने पीछे से गुप्तीनुमा हथियार से हमला कर दिया। खून का छिटा पूरी कुर्सी पर गया। इसके बाद चौड़े धारदार औजार से उसके मुंह जबड़ा पर वार दिया। वह कुर्सी से नीचे गिर गया। गला दबाकर नीचे पड़ककर भाग गए। खून से लथपथ वह मंदिर के पास ही पड़ा था। सूचना पर उसके चचेरे भाई के साथ परिजन घटना स्थव पर पहुंचे। देखा की उसके शरीर का मुवमेंट बंद हो गया था। परिजन उसे बीएम शाह हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सव को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया। 

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश