कार में लगी आग, चंद समय में जल कर हुई खाक

डीपीएस चौक की घटना, फायर दल ने बुझाया

CG Prime News@

भिलाई. रिसाली डीपीएस चौक के किनारे खड़ी कार में आग लग गई। फायर दल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। तब तक कार जलकर खाक हो गई। मौके पर उपस्थित ट्रैफिक पुलिस ने चौक की व्यवस्था सभांली। किसी प्रकार की जानमाल को नुकसान नहीं हुआ।

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे डीपीएस चौक रिसाली की घटना है। प्रगति नगर सड़क-2 निवासी विजय चतुरदानी अपनी कार सीजी 07- बीवाई- 8819 से भिलाई किसी काम से गए थे। दोपहर को घर लौटते समय डीपीएस चौक पहुंचे। कार गरम होकर बंद हो गई। गाड़ी को किनारे खड़ी किया। देखा तो बैटरी की तरफ धुंआ निकलने लगा। थोड़ी ही देर में आग की लौ निकलने लगी। चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने फायर दल को सूचना दी और चौक की व्यवस्था को संभालने लगे। इधर कार से धुंआ निकलते हुए आग की लपटे फैल गई। मौके पर पहुंचा फायर दल ने आग को बुझा लिया, लेकिन कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश