तहसीलदार को व्यापारी ने बीच सड़क जड़ा थप्पड़, अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे

तहसीलदार को व्यापारी ने बीच सड़क जड़ा थप्पड़, अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे जल्दी करो कहना पड़ गया भारी, हिरासत में व्यापारी

जल्दी करो कहना पड़ गया भारी, हिरासत में व्यापारी

CG Prime News@मनेंद्रगढ़. Businessman slaps Tehsildar in Chhattisgarh मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण (removal of encroachment) हटाने गए तहसीलदार को एक व्यापारी ने बीच सड़क थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं व्यापारी पुलिस जवानों से भी भीड़ गया। जिसके बाद व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरा मामला शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त व्यापारी के गुस्से के शिकार हुए हैं। बीते एक हफ्ते से वे मनेंद्रगढ़ के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे।

सीट हटवाने को लेकर भिड़ा व्यापारी

शुक्रवार को भी वे राजस्व, नगरपालिका और पुलिस की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास तहसीलदार और व्यापारी नितिन अग्रवाल के बीच विवाद हो गया। दुकान के बाहर से सीमेंट सीट हटवाने को लेकर दोनों में बहस हुई। गाली-गलौज के बाद व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिए।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक व्यापारी नितिन अग्रवाल की सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाईवे की नाली है। नाली में सीमेंट सीट रखी हुई थी। इसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटाने के निर्देश दिए। नितिन सीमेंट सीट हटा रहे थे, इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने काम जल्दी करने कह दिया। इस पर नितिन अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया।

व्यापारी को हिरासत में लिया गया


तहसीलदार से मारपीट करने के दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी। फिलहाल, पुलिस ने नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। तहसीलदार ने मामले की रिपोर्ट लिखाई है

व्यापारी ने भी की शिकायत

व्यापारी नितिन अग्रवाल ने भी थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। इसमें तहसीलदार यादवेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसमें कहा गया है कि, तहसीलदार ने आवेदक की संपत्ति को तोडफ़ोड़ कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश