धारदार चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार आरोपी, थाना मोहन नगर पुलिस की कार्रवाई

आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस का सख्त रुख

दुर्ग. जिला दुर्ग में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के आदेशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर के निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मेहर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना मोहन नगर पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रतिबंधित धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

मुखबिर सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

दिनांक 21 जनवरी 2026 को टाउन भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अंडरब्रिज के पास बांके कबाड़ी दुकान के सामने एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराकर आम राहगीरों को भयभीत कर रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची।

भागने का प्रयास, घेराबंदी कर पकड़ा

मौके पर एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराता-धमकाता मिला। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान व जप्ती

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम करण कन्नौजे, पिता स्व. मोहन कन्नौजे, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 57, अटल आवास उरला, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक प्रतिबंधित धारदार चाकू बरामद किया गया, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपी के विरुद्ध धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 21.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक केशव राम कोशल, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण पात्रे, आरक्षक अमित वर्मा एवं नवीन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस का संदेश

जिला पुलिस दुर्ग ने स्पष्ट किया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर एवं सतत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related posts

दोपहिया वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार

आईपीएस राजेश अग्रवाल पदोन्नत

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार