कबीरधाम। जिले में नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने तेज़ और संवेदनशील कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना सिटी कोतवाली, कवर्धा क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक बालिका अपने परिजनों के साथ पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2024 से आरोपी फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका दुष्कर्म कर रहा था। दिनांक 19.11.2025 को भी आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। (The accused of raping a minor was arrested within a few hours)
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामला सामने आते ही थाना प्रभारी ने विषय को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री योगेश कश्यप के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पीड़िता की शिकायत पर उप निरीक्षक शालिनी वर्मा द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 517/2025 धारा 64(2)(M), 65(1), 115(2), 351(3) बीएनएस एवं धारा 4(2), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तत्काल दबिश दी गई।
कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा आरोपी
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जुडिशल रिमांड की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। कार्रवाई में निरीक्षक योगेश कश्यप, उप निरीक्षक शालिनी वर्मा तथा सिटी कोतवाली की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।