दुर्ग। भिलाईनगर, 22 नवंबर। पत्नी को जबरन मायके से उठाकर रायपुर ले जाने वाले आरोपी हेमंत अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस को चकमा देकर पुरानी भिलाई थाने से फरार होने में सफलता पा ली। दूसरी ओर पुलिस ने पीड़िता तान्या देवांगन को उसके मायके पक्ष को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को आरोपी हेमंत अग्रवाल अपनी पत्नी तान्या देवांगन को बिजली कार्यालय कुरूद के पास से जबरन ले गया था। इस दौरान उसने कथित रूप से तान्या के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की और फिर उसे रायपुर ले गया। घटना की जानकारी होने पर तान्या की मां सरिता देवांगन ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई। (The accused who forcibly took his wife from her parents’ house absconded from the police station.)
मामले में जामुल पुलिस ने अपराध क्रमांक 0918/25 धारा 115(2)-BNS, 85-BNS के तहत हेमंत अग्रवाल सहित अन्य साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
जामुल पुलिस ने रायपुर से किया था गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए जामुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को रायपुर से आरोपी हेमंत अग्रवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ हेतु तान्या देवांगन और हेमंत को पुरानी भिलाईथाना लाया गया, जहां तान्या को पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाने से मौका पाकर फरार हुआ आरोपी इसी दौरान आरोपी हेमंत अग्रवाल पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुअनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी गई है।