आठ पुलिस की हत्या का आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीसिटर पहुंचा महाकाल, कही शरण नहीं मिली तो चिल्लाकर कहा मैं विकास दुबे कानपुर वाला..

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@दुर्ग/उज्जैन. आठ पुलिस वालों की हत्याकर फरार कानपुर कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे सातवें दिन पकड़ा गया. पुलिस अपने गिरफ्त में ले लिया. विकास दुबे महाकाल मंदिर में पूजा करने पहुंचा और चिल्ला- चिल्लाकर कहने लगा कि मैं विकास दुबे हूं. महाकाल के सुरक्षा गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. महाकाल पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर थाना लाई और पूछताछ शुरू कर दी है. महाकाल पुलिस जब विकास दुबे को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तब भी विकास दुबे की अकड़ कम नहीं हो रही थी. पुलिस वालों को धमकाते हुए वह कहने लगा मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला…

बता दें 2 जुलाई को कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ खूनी संघर्ष में सीओ सहित पुलिस के आठ कर्मी शहीद हो गए थे. अपराधियों ने पुलिस बल को चारों ओर से घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और आठ जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी विकास दुबे फरार हो गया. यूपी पुलिस के साथ सात दिनों की लुकाछिपी खेल खेलते रहा. रोज यूपी सरकार ने उसकी सुराग देने वाले को इनाम हढाकर पांच लाख कर दिया. आखिरकार यूपी पुलिस के हाथ नहीं लगा. सातवें दिन मध्यप्रदेश उज्जैन की पुलिस के हाथ लगा. यह मामला इतना हाई प्रोफाइल हो गया कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

चिल्लाकर कहा मैं विकास दुबे, महाकाल पुलिस ने हिरासत में लिया

विकास दुबे ने सुनियोजित तरीके से आत्मसमर्पण किया है. महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने बताया कि दूबे महाकाल मंदिर में पूजा एवं दर्शन के लिए कतार में खड़ा था. उसने 250 रुपए का टिकट भी कटाया. लेकिन अचानक भोले बाबा ने उसकी मतिमार दी. वह चिल्ला-चिल्ला कर खुद को विकास दुबे बताने लगा. इसके बाद मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. महाकाल थाना पुलिस पहले विकास दुबे को थाना लेकर पहुंची. उसके बाद उसे कंट्रोल रूम लेकर गई.

Leave a Reply