फरार कुख्यात शराब तस्कर संजय बिहारी गिरफ्तार, साइकिलिंग पर निकले CSP ने होटल में की छापेमार कार्रवाई

– कुख्यात शराब तस्कर संजय बिहारी शराब तस्करी मामले में चार माह से फरार था। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने उसके होटल में दबिश देकर पकड़ा।

भिलाई@CG Prime News. कुख्यात शराब तस्कर संजय बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी मामले में वह चार माह से फरार था। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने उसे उसके होटल में दबिश देकर पकड़ा। धमतरी में रेत खदान को लेकर पार्टनरों में विवाद हो गया था। मारपीट के एक मामले में धमतरी पुलिस को भी उसकी तलाश है। वहां की पुलिस उसे गिरफ्तार करने दुर्ग पहुंची है।

शनिवार को दुर्ग सीएसपी कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में शहर एएसपी संजय ध्रुव व सीएसपी विवेक शुक्ला ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार माह पहले 10 पेटी शराब के साथ शराब तस्कर संजय बिहारी की गाड़ी को पकड़ा गया था। संजय बिहरी मौके से फरार हो गया। उसकी खोजबीन की जा रही थी। शनिवार को अल सुबह सीएसपी विवेक शुक्ला को इसकी सूचना मिली कि वह अपने सीजन होटल के बारामदा में टहल रहा है। सीएसपी ने मोहन नगर टीआई के साथ चारों तरफ से हिस्ट्रीशीटर संजय बिहारी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय के खिलाफ धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई। एक दिन पहले ही संजय बिहारी के भाई गैंगेस्टर विनोद बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

चार माह से फरार शराब तस्कर ऐसे पकड़ाया

सीएसपी विवेक शुक्ला शनिवार की सुबह साइकिलिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि संजय अपने होटल के बरामदे में टहल रहा है। सीएसपी ने बिना देरी किए सीधे उसके होटल की ओर साइकिल को दौैड़ा दिया। मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा को फोनकर बुलाया। इसके अलावा सहायक उपनिरीक्षक भीखम साहू, आरक्षक फारुख खान, जावेद खान, धीरेन्द्र यादव और चित्रसेन मौके पर पहुंच गए। उसके होटल को चारों तरफ से घेर लिया। संजय बिहारी कही भाग नहीं सका। उसे दबोच कर थाना लाया गया।

15 मामले मोहन नगर थाना में दर्ज

पुलिस ने बताया कि संजय बिहारी के खिलाफ मोहन नगर थाना में 15 से अधिक मामले दर्ज है। जिसमें मारपीट, बलवा, आम्र्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण शामिल है। पद्मनाभपुर चौकी और उतई थाना में भी प्रकरण दर्ज है। धमतरी के कुरुद थाना में संजय बिहरी के खिलाफ मारपीट व आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। प्रशांत अग्रवाल, एसपी दुर्ग ने बताया कि आबकारी एक्ट में फरार शराब तस्कर संजय बिहारी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। शहर के अमन चैन में बाधा उत्पन्न करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त है। शिकायत मिलने पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस