शिक्षक ने 8वीं की छात्रा के उतारे कपड़े… ट्यूशन के बहाने बंद कमरे में की अश्लील हरकतें, लोगों ने चप्पल से जमकर पीटा

कोरबा। जिले से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां ट्यूशन पढ़ने आई आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने रेप की कोशिश की। इस हरकरत से गुस्साए परिजनों ने हेड मास्टर की चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी। यह पूरा मामला पसान थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, संजय कुमार लंबे समय से सिर्री माध्यमिक शाला में पदस्थ है और बच्चों को पढ़ाने का काम करता रहा है। वह गांव में किराए के मकान में अकेले रहता है। शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह कक्षा आठवीं की दो छात्राएं आरोपी के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी दौरान उसकी नियत बिगड़ गई और छात्रा से रेप करने की कोशिश की।

कमरे में अकेले पाकर रेप की कोशिश

आरोपी संजय ने एक छात्रा को झूठ बोलकर वापस भेज दिया कि “तुम्हारे पिता बुला रहे हैं।” जब दूसरी छात्रा अकेली रह गई, तो उसने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। शिक्षक ने पहले अपने कपड़े उतारे फिर उसके कपड़े उतारकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।

मासूम बच्ची ने विरोध किया और चिल्लाने लगी। डर के मारे वह घर से भागकर गांव के पूजा पंडाल में जा पहुंची। 13 साल की छात्रा रोते हुए उसने अपनी आपबीती परिजनों और ग्रामीणों को बताई। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

परिजनों और गांव वालों ने चप्पल से की पिटाई

इसी बीच घटना की जानकारी छात्रा के घरवालों को मिली। वो भी तुरंत मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजन और गांव वाले शिक्षक के घर पहुंचे और उसकी चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी टीचर को मौके पर पहुंची पसान थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि संजय शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी बिलासपुर जिले में शिक्षिका है। उनके बच्चे भी पत्नी के साथ रहते हैं। पीड़ित छात्रा के परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “ऐसे शिक्षक समाज के लिए कलंक हैं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश